Jagdeep Dhankhar Resignation: क्या इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ के दफ्तर को सील कर दिया गया है? जानिए वायरल हो रहे दावे की सच्चाई

क्या इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ के दफ्तर को सील कर दिया गया है? जानिए वायरल हो रहे दावे की सच्चाई
  • जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा
  • इस्तीफे पर गरमाई सियासत
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी दावे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जहां एक तरफ सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा हो रही है कि उनके आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम ने जगदीप धनखड़ के कार्यालय को सील करने और घर को खाली करने के दावे फर्जी हैं।

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से यह दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत आवास खाली करने के लिए कहा गया है। पीआईबी फैक्ट चेक में ये दावे फर्जी बताए गए हैं।

पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा कि उपराष्ट्रपति का कार्यालय सील कर दिया गया है और तुरंत खाली करने को कहा गया है, झूठा है। गलत जानकारी पर यकीन न करें। किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें।

बता दें कि भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (23 जुलाई) को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया।

उनके इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Created On :   24 July 2025 1:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story