Jagdeep Dhankhar Resignation: इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने शुरू की सामान की पैकिंग, जल्द ही छोड़ेंगे उपराष्ट्रपति भवन, इस कैटेगरी का सरकारी बंगला हो सकता है अलॉट

- उपराष्ट्रपति भवन खाली करेंगे धनखड़
- 15 महीने पहले हुए थे शिफ्ट
- अलॉट हो सकता है टाइप-8 बंगला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन यानी 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस फैसले पर सभी हैरान रह गए थे क्योंकि उनका कार्यकाल 2027 में खत्म होना था। हालांकि, राष्ट्रपति द्रौपदी को लिखे पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह अपने खराब स्वास्थ को बताया है। इस बीच खबरें सामने आई हैं कि इस्तीफे के बाद अब वह जल्द ही उपराष्ट्रपति भवन खाली कर देंगे।
सामान की पैकिंग की शुरू
इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने से पहले जगदीप धनखड़ सोमवार रात करीब 9 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके करीब आधे घंटे बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना त्यागपत्र सार्वजनिक किया।
इसी दिन से ही उन्होंने उपराष्ट्रपति भवन को खाली करने की प्रोसेस शुरू कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा देने वाले दिन से ही अपने सामान की पैकिंग शुरू कर दी थी। राष्ट्रपति ने एक दिन बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।
इस कैटेगरी का सरकारी बंगला होना अलॉट
जगदीप धनखड़ बीते साल अप्रैल में संसद भवन कैंपस के पास चर्च रोड पर बने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में शिफ्ट हो गए थे। करीब 15 महीने बाद उन्हें वीपी हाउस छोड़ना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि पूर्व उपराष्ट्रपति को लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य इलाके में टाइप आठ का बंगला देने की पेशकश की जाएगी। बता दें कि टाइप-8 बंगला आमतौर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को आवंटित किया जाता है।
वहीं धनखड़ के इस्तीफे पर सियासत भी गरमाई हुई है। विपक्ष का कहना है कि उनके इस फैसले के पीछे स्वास्थ्य के अलावा और भी कारण हैं। कांग्रेस ने कहा कि कई विपक्षी पार्टियों ने उनसे मिलने का समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला। जब से उन्होंने इस्तीफा दिया है तब से किसी राजनीतिक दलों से मुलाकात नहीं की है।
Created On :   23 July 2025 7:30 PM IST