ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप

- ऑपरेशन सिंदूर’ का श्रेय मोदी को देने की होड़
- भाजपा करवा रही है सेना का अपमान- कांग्रेस
- सेना और हमले के पीड़ितों को अपमानित कर रहे हैं भाजपाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीजेपी पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता नैतिकता को ताक पर रखकर ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देने की होड़ में भारत की बहादुर सेना तथा हमले के पीड़ितों को अपमानित कर रहे हैं । कांग्रेस का कहना है कि ऐसे बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई न होने की बजाय से अनाप शनाप बयानबाजी भी हो रही है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नेता एक के बाद एक पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना के खिलाफ बदजुबानी कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी नेतृत्व उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा शीर्ष नेतृत्व से आदेश पाकर भाजपाई नेता ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय मोदी को देते हुए उनका गुणगान करके सेना और पीड़ितों का अपमान कर रहे है। लांबा ने बीजेपी को बदजुबान पार्टी भी कहा। उन्होंने कहा बीजेपी नेता संयम खोते हुए अपनी भाषा भूल गए और लगातार सेना और हमले में शहीदों और उनके परिवार वालों का अपमान करने में जुटे हुए है।
बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों की पत्नियों को अपमानित किया। भाजपाई सांसद जांगड़ा ने कहा था पहलगाम हमले में जो शहीद हुए उनकी पत्नियों में वीरांगना जैसा भाव नहीं था, जोश नहीं था, जज्बा नहीं था। इसलिए हाथ जोड़ रही थीं, गिड़गिड़ा रही थीं।
Created On :   25 May 2025 6:51 PM IST