Constitution Club Result 2025: राजीव प्रताप रूडी ने जीता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव, कांटे की टक्कर में संजीव बलियान हारे

- कॉन्सिटट्यूशन क्लब का चुनाव हुआ संपन्न
- राजीव प्रताप रूडी फिर बने क्लब के सचिव
- संजीव बलियान को दी मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बलियान को चुनाव मे मात दी। रूडी बीते 25 साल से इस पद पर बने हुए हैं। ये चुनाव बेहद हाई प्रोफाइल रहा क्योंकि इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने वोट दिया। वोटिंग मंगलवार (12 अगस्त) को हुई।
पांच राउंड की काउंटिंग के बाद रूडी और बालियान के बीच कांटे की टक्कर थी। 13 राउंड की काउंटिंग के बाद रूडी ने बालियान पर निर्णायक बढ़त बना ली और आखिर में जीत हासिल की।
इससे पहले बलियान ने मीडिया को बताया था कि चुनाव में कुल मिलाकर 707 वोट डाले हैं, जिसमें से 38 बैलेट से डाले गए। नतीजों से पहले उन्होंने इस आंकड़ों पर कहा कि ये काफी है। एक ही पार्टी के दो नेताओं के बीच मुकाबला होने से चुनाव दिलचस्प हो गया था। कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने या हराने के लिए चुनाव में वोट किया था।
रिजल्ट से पहले राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "ये सभी दलों का चुनाव है. मुझे लगता है कि अच्छे वातावरण में एक बड़ा चुनाव हुआ है। देश के कोने-कोने से लोग आए हैं। मुझे यहां लोकतंत्र की बड़ी प्रकाष्ठा नजर आई। लोकतंत्र का असली स्वरूप कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में आया। सभी को बहुत-बहुत बधाई।"
वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि मुझे लगता है कि इस बार बदलाव होगा। संजीव बलियान नए सचिव होंगे। उन्होंने कहा था कि ये क्लब सांसद, पूर्व सांसद और उनके परिवार का है। इसमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पायलट, दलाल और उद्योगपति की कोई जगह नहीं है।
Created On :   13 Aug 2025 2:38 AM IST