Jagdeep Dhankar News: जगदीप धनखड़ ने पूर्व विधायक वाली मांगी पेंशन, राजस्थान विधानसभा में किया अप्लाई, जानें पेंशन के साथ कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?

जगदीप धनखड़ ने पूर्व विधायक वाली मांगी पेंशन, राजस्थान विधानसभा में किया अप्लाई, जानें पेंशन के साथ कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
  • जगदीप धनखड़ ने कुछ ही समय पहले उपराष्ट्रपति पद से दिया था इस्तीफा
  • 1993 से 1998 तक किशनगढ़ से रहे थे विधायक
  • पूर्व विधायक होने के नाते उन्होंने किया पेंशन के लिए आवेदन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हैं। जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन लेने के लिए अप्लाई किया है। बता दें, उन्होंने साल 1993 से लेकर 1998 तक अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र चुनाव जीतकर विधायक की कमान संभाली थी। उपराष्ट्रपति पद को छोड़ने के बाद अब उन्होंने पेंशन के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सचिवालय ने जगदीप धनखड़ के आवेदन के जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कैसा रहा जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर?

पूर्व उपराष्ट्रपति के राजनीतिक सफर के बारे में जानें तो, वो बहुत ही लंबा और विविध रहा है। साल 1989 से 1991 तक झुंझुनू से जनता दल के सांसद के तौर पर उन्होंने काम किया और चंद्रशेखर सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री का भी कार्यभार संभाला। फिर साल 1993 में वे कांग्रेस के टिकट पर किशनगढ़ से विधायक के तौर पर चुने गए थे। साल 2019 से लेकर 2022 तक उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद की कमान संभाली थी और फइर साल 2022 से 2025 तक देश के उपराष्ट्रपति पद पर काम किया। वे पूर्व विधायक रह चुके हैं, इसलिए अब उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया है।

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक, पूर्व विधायकों को उनके कार्यकाल के अवधि के तौर पर ही पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। जगदीप धनखड़ ने साल 1993 से 1998 तक विधायक का पद संभाला था। अगर उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो, उनको हर महीने करीब 42 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। साथ में उनको चिकित्सा सुविधा, यात्रा भत्ता और कुछ अन्य प्रशासनिक फायदे मिल सकते हैं।

Created On :   30 Aug 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story