झारखंड में सियासी हलचल तेज: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात काल पर कहा - यूपी से निकल गया हूं

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात काल पर कहा - यूपी से निकल गया हूं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के एक अज्ञात सिम नंबर से स्वास्थ्य मंत्री को धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह सिम नंबर उत्तरप्रदेश से खरीदी गई है। वहीं, सिम धारक का नाम नैना सिंह है। इस सिम को नॉर्थ ईस्ट से ऑपरेट किया जा रहा है। बोकारो परिषदन में मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार से रात में धमकी मिली उससे वो सकते में हैं। उन्होंने ने कहा कि फोन पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश से निकल गया है और झारखंड पहुंचकर उन्हें खत्म कर देगा।

इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जिस तरह से उसने फोन पर मुझे ये बातें कहीं यह हमें मीडिया पर नहीं बोल सकते। मैं उसकी बातों को सुनकर 2 मिनट तक पूरी तरह से सन्न रह गया। ऐसे में किसी धमकियों से से डरने वाला नहीं हूं। मैं जिस विचारधारा की पार्टी में हूं, उसके विपरीत विचारधारा का मैं विरोध करता रहूंगा।

इस बारे में मंत्री इरफान अंसारी के पीए अजहरुद्दीन ने बताया कि जैसे ही मंत्री को जान से मारने का धमकी भरा फोन आया, इसकी जानकारी बोकारो एसपी और जामताड़ा एसपी को दी गई। दोनों जगह से डिटेल आया है और सिम धारक की जानकारी भी मिली है। अजहरुद्दीन ने कहा कि जिस प्रकार से मंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है तो ऐसे असामाजिक लोगों का धमकी भरा फोन उनके पास आ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने की जरूरत है। क्योंकि लगातार मंत्री को धमकी मिल रही है। इससे पहले भी गिरिडीह के एक युवक द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Created On :   8 Sept 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story