Kangana Ranaut Statement On Salary: 'सरकारी नौकरी' से नहीं खुश नजर आ रही हैं कंगना रनौत, कहा- 'लाखों रुपए तो अपनी जेब से खर्च होते हैं'

- कंगना रनौत हैं अपनी सैलरी से नाखुश
- एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सैलरी से संबंधित कही बात
- कंगना का कहना है कि लाखों रुपए जेब से ही होते हैं खर्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत बॉलीवुड की 'क्वीन' कही जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, साथ ही उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, जिसमें उनको लोगों का प्यार मिला और वो जीत गई थीं। इसके बाद वे राज्यसभा सांसद बन गई थीं। लेकिन उनको पॉलिटिक्स में मजा नहीं आ रहा है, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वे अपनी सरकारी नौकरी की सैलरी से भी बिल्कुल सैटिस्फाइड नहीं हैं।
क्या कहा कंगना रनौत ने?
मीडिया से इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत से उनकी सरकारी नौकरी की सैलरी को लेकर भी चर्चा हुई थी। इस पर कंगना रनौत ने कहा था कि, मैं हमेशा से कहती हूं कि राजनीति एक बहुत ही महंगा शौक है। जब उनसे 'शौक' शब्द के उपयोग के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने जवाब दिया कि, जाहिर है अगर आप सांसद हैं, तो आप इसे प्रोफेशन के तौर पर नहीं देख सकते हैं क्योंकि आपको नौकरी की जरूरत पड़ेगी ही। भले ही आप एक ईमानदार इंसान हों।
कंगना ने कहा कि, मैं समझती हूं कि यहां आपको अपने कुक और ड्राइवर को रखने के लिए जो भी सैलरी मिलती है, उसमें से आपके पास सिर्फ 50 या 60 हजार तक ही रुपए बच पाते हैं। यही एक सांसद के तौर पर आपकी सैलरी है।
खुद की जेब से खर्च होते हैं लाखों पैसे
कंगना बात करते हुए आगे कहा कि, अगर उन्हें आप निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी हिस्से में कुछ स्टाफ के साथ जाना हो और उनके साथ कार में यात्रा करनी हो तो खर्च लाखों में हो जाता है। क्योंकि ह जगह करीब 300 से 400 किमी की दूरी होती है। आपको समझना चाहिए कि ये बहुत ही महंगा शौक है। अगर आपको अपने शौक पूरे करने हैं तो आपको नौकरी चाहिए ही होती है। बहुत से सांसदों का बिजनेस है, वे वकील के तौर पर भी काम करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि, जो भी मुझसे पहले आए हैं, जैसे जावेद अख्तर जी, वे अपना काम करते रहे थे और आपको काम करना ही है।
कंगना नहीं कर रही हैं पॉलिटिक्स एंजॉय
कंगना ने इससे पहले एक और इंटरव्यू में कहा था कि, उनको पॉलिटिक्स में मजा नहीं आ रहा है। लोग उनके पास टूटी नालियों और सड़कों की दिक्कतें लेकर आते हैं। कंगना ने कहा था कि सोशल वर्क उनका बैकग्राउंड नहीं है।
Created On :   11 July 2025 3:15 PM IST