मानसून सत्र: लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित
  • मानसून सत्र का पांचवा दिन
  • सदन की कार्यवाही हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ी
  • सोमवार 11 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो रही थी, जिसके चलते सदन प्रमुख ने ये कदम उठाया।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, INDIA गठबंधन के विभिन्न दलों के सांसदों के साथ, प्रतीकात्मक रूप से SIR को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया।

SIR मद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, SIR एक साधारण चीज नहीं है ये लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वोट का हक छीनने का काम हो रहा है इसलिए हम हर स्तर पर लड़ाई लोकतांत्रिक ढंग से जारी रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने SIR मुद्दे पर कहा जो मतदाता जीवित ही नहीं है या स्थायी रूप से देश छोड़कर चला गया, जो देश का नागरिक नहीं है वो देश का मतदाता कैसे रहेगा?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के कामकाज पर चर्चा के लिए सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में आम सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा की विपक्ष की मांग स्वीकार कर ली गई है। इस पर 28 जुलाई को चर्चा होगी।

Created On :   25 July 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story