बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बिहार चुनाव लड़ने की तैयारी में मैथिली ठाकुर? लोकप्रिय गायिका ने ऐसा क्या किया जिससे गरमाया अटकलों का बाजार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या लोकप्रिय गायिका बिहार विधानसभा लड़ने की तैयारी में हैं? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि भारत की लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और पार्टी के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चलने लगी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैथिली ठाकुर बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
मुलाकात में क्या बातें हुईं?
विनोद तावड़े ने एक पोस्ट में लिखा कि वर्ष 1995 में लालू राज आने पर कई परिवारों को बिहार छोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उस परिवार की 'बिटियां', यानी मैथिली ठाकुर, आज बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं। उन्होंने नित्यानंद राय के साथ मिलकर उनसे आग्रह किया है कि वे बिहार की जनता और विकास में योगदान दें।
मैथिली ठाकुर ने इस पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूं
ये मुलाकात और बयान से लगता है कि मैथिली ठाकुर का राजनीति में कदम बढ़ने वाला है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट कह रही हैं कि उन्होंने दरभंगा के अलिनगर सीट से लड़ने की संभावना जताई है।
मैथिली ठाकुर हैं कौन?
मैथिली ठाकुर का घर बिहार के बेनीपट्टी में है। मैथिली को चुनाव आयोग दारा बिहार का ‘स्टेट आइकॉन’ भी नियुक्त किया गया था भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर को 2021 के लिए बिहार के लोक संगीत में योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया था। दो भइयों के साथ मैथली ठाकुर लोक भारतीय शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में अपने दादा और पिता दारा प्रशिक्षित की गई हैं।
कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव?
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 6 और 11 नवंबर को
Created On :   6 Oct 2025 5:07 PM IST