Monsoon Session 2025: राज्यसभा में मंत्री अमित शाह ने क्या-क्या कहा? विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

राज्यसभा में मंत्री अमित शाह ने क्या-क्या कहा? विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्यसभा में दूसरे दिन भी हुई चर्चा
  • विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किया हंगामा
  • गृह मंत्री अमित शाह सदन में विपक्ष पर बरसे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज बुधवार को आठवां दिन है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्यसभा में दूसरे दिन भी बातचीत जारी रही। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कड़े शब्दों में जवाब दिया है, लेकिन उनके जवाब से पहले कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया। उनका कहना था कि सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जबाव देना चाहिए। इस बात को लेकर विपक्ष ने भाषण के दौरान खूब नारेबाजी की, इस पर अमित शाह ने कहा, "पीएम साहब को सुनने का ज्यादा शौक है क्या, मैं जवाब दे रहा हूं?"

गृह मंत्री का भाषण शुरू होते ही विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर पीएम मोदी खुद सदन में नहीं आते है तो यह सदन का अपमान है। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सदन का वॉकआउट कर लिया था। इसके कुछ समय बाद अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस राफल्स और 44 कारतूस से हमला किया था। उनकी साइंटिफिक जांच में पाया कि इन्हीं से आतंकियों ने हमले को अंजमा दिया था। इसके अलावा उनके पहचान भी कर ली गई हैं।

अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिजनों के सामने मारा गया था। मैं उन सभी मृत नागरिकों के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद पाकिस्तान ने गोलीबारी की तो उसमें कुछ लोगों हताहत हो गए थे। उन लोगों के परिजनों के प्रति भी मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

दोनों ऑपरेशन को लेकर क्या बोले?

गृह मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर कहा कि इन दोनों ऑपरेशन में जिन सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उन सभी सैनिकों दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। इनके अलावा उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी का भी अभिनंदन किया है।

विपक्ष के हंगामें पर क्या बोले?

विपक्ष ने अमित शाह के भाषण के दौरान सदन का वॉकआउट किया था। इस पर शाह ने कहा कि मुझे पता है कि विपक्ष भाग क्यो रहा है? ये इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि इतने सालों तक विपक्ष अपनी वोटबैंक को बचान के चक्कर में आतंकवाद पर कोई कार्रवाई नहीं कर सका। इस वजह से ये सदन में डिबेट सुन नहीं सकते हैं।

ऑपरेशन महादेव की कार्रवाई को लेकर ये कही बात

गृह मंत्री शाह ने बीते मंगलवार ऑपरेश महादेव के तहत हुई कार्रवाई को लेकर कहा, "कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है।" राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।"

अफजल गुरु की फांसी को लेकर कही ये बात

गृह मंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री और राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरम के बयान को रिएक्शन देते हुए कहा कि वो कह रहे थे कि आतंकियों के पास से क्या सबूत मिले है कि वे पाकिस्तानी है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब तक वो गृह मंत्री थे, तब तक अफजल गुरु को फांसी तक नहीं हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता भारत देख रहा है। इनकी प्रमुखता देश को सुरक्षा देना नहीं है बल्कि राजनीति है। उन्होंने कहा कि इनकी प्रथमिकता आतंकवाद को खत्म करना नहीं है बल्कि वोट बटोरने का काम है।

Created On :   30 July 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story