Monsoon Session: पहलगाम हमले-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, सत्र के दौरान लगाए नारे, कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित

पहलगाम हमले-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, सत्र के दौरान लगाए नारे, कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित
  • लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
  • विपक्ष ने सदन में लगाए जोरदार नारे
  • हमें बोलने की इजाजत नहीं- राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज यानि सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो गया है। सत्र के दौरान विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर खूब हंगामा किया। जोरदार नारेबाजी और गर्म माहौल को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस मामले पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 2:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन वे (विपक्षी सांसद) यहां (सदन के वेल में) विरोध कर रहे हैं। मानसून सत्र के पहले दिन इस तरह विरोध करना सही नहीं है।

'विपक्ष को बोलने की इजाजत नहीं'

मानसून सत्र के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, जो विपक्ष का नेता हूं, को बोलने की इजाजत नहीं है। यह एक नया दृष्टिकोण है। परंपरा कहती है कि यदि सरकार की ओर से लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर का उठा मुद्दा

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, हमारी सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया था, वो पाकिस्तान को एक मुंहतोड़ जवाब था, जो आतंकवादी हमलों और गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। मिशन ऑपरेशन सिंदूर के तहत, मैं भारत की ओर से कई देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए गई थी लेकिन मेरा मानना है कि असली विजयोत्सव तभी होगा जब वो आतंकवादी, जिनको हम अभी भी पकड़ नहीं पाए हैं, उन्हें पकड़कर मौत की सजा देंगे। उन परिवारों को पूरा न्याय तभी मिलेगा जब ये आतंकवादी पकड़े जाएंगे, जो अभी तक फरार हैं।

Created On :   21 July 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story