Monsoon Session: पहलगाम हमले-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, सत्र के दौरान लगाए नारे, कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित

- लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
- विपक्ष ने सदन में लगाए जोरदार नारे
- हमें बोलने की इजाजत नहीं- राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज यानि सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो गया है। सत्र के दौरान विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर खूब हंगामा किया। जोरदार नारेबाजी और गर्म माहौल को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस मामले पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 2:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन वे (विपक्षी सांसद) यहां (सदन के वेल में) विरोध कर रहे हैं। मानसून सत्र के पहले दिन इस तरह विरोध करना सही नहीं है।
On sloganeering by Opposition MPs demanding discussion on Pahalgam attack and Operation Sindoor, Union Parliamentary Affairs Minister, Kiren Rijiju says, "A meeting of the Business Advisory Committee will be held at 1430 hours to decide on the agenda to be discussed. The… pic.twitter.com/QoWpoqifiU
— ANI (@ANI) July 21, 2025
'विपक्ष को बोलने की इजाजत नहीं'
मानसून सत्र के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, जो विपक्ष का नेता हूं, को बोलने की इजाजत नहीं है। यह एक नया दृष्टिकोण है। परंपरा कहती है कि यदि सरकार की ओर से लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए।
#WATCH | After Lok adjourned till 2 pm on the first day of the Monsoon session, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, "The question is - the Defence Minister is allowed to speak in the House, but Opposition members, including me, who is the LoP, are not allowed to speak...This is a… pic.twitter.com/bD3ELbiEkd
— ANI (@ANI) July 21, 2025
ऑपरेशन सिंदूर का उठा मुद्दा
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, हमारी सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया था, वो पाकिस्तान को एक मुंहतोड़ जवाब था, जो आतंकवादी हमलों और गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। मिशन ऑपरेशन सिंदूर के तहत, मैं भारत की ओर से कई देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए गई थी लेकिन मेरा मानना है कि असली विजयोत्सव तभी होगा जब वो आतंकवादी, जिनको हम अभी भी पकड़ नहीं पाए हैं, उन्हें पकड़कर मौत की सजा देंगे। उन परिवारों को पूरा न्याय तभी मिलेगा जब ये आतंकवादी पकड़े जाएंगे, जो अभी तक फरार हैं।
Created On :   21 July 2025 1:01 PM IST