मप्र : भाजपा ने पन्ना से बुंदेलखंड में भरी चुनावी हुंकार
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की कदमताल तेज हो गई है। भाजपा नेपन्ना जिले के गौरव दिवस के जरिए बुंदेलखंड में चुनाव की हुंकार भर दी है। यह इलाका भाजपा का मजबूत गढ़ है और वह इसे बरकरार रखना चाहती है।
बुंदेलखंड में सात जिले सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दतिया व निवाड़ी आते हैं। यहां की 29 में से 19 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ आठ सीटें हैं। इसके अलावा सपा और बसपा के पास एक-एक सीट है। भाजपा के लिए वर्ष 2018 के नतीजे दोहराना आसान नहीं है, इसे पार्टी भी मानकर चल रही है।
भाजपा के पास इस इलाके में दिग्गजों की फौज है। राज्य सरकार में कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, बृजेंद्र प्रताप सिंह और गोविंद सिंह राजपूत आते हैं तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का संसदीय क्षेत्र दमोह इसी इलाके में है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का संसदीय क्षेत्र खजुराहो भी बुंदेलखंड में ही आता है। भाजपा अपने नेताओं के प्रभाव के बल पर यहां जीत का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती और इसके लिए प्रयास भी शुरू हो गए हैं।
बुंदेलखंड के पन्ना में गौरव दिवस का आयोजन किया गया, वहीं रेलवे स्टेशन के शिलान्यास और कृषि महाविद्यालय के शिलान्यास की सौगात भी मिली। इन आयोजनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री कमल पटेल क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। इस तरह भाजपा ने यहां मंच से अपनी ताकत दिखाई ही, साथ में चुनावी हुंकार भी भरी। भाजपा लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है और नेताओं के दौरे हो रहे हैं, मगर बुंदेलखंड में यह पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम था जो चुनावी साल में आयोजित किया गया।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2023 10:22 PM IST