राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: नड्डा राजस्थान के नेताओं संग करेंगे बैठक- इससे पहले वसुंधरा और मेघवाल ने की जोशी से मुलाकात

नड्डा राजस्थान के नेताओं संग करेंगे बैठक- इससे पहले वसुंधरा और मेघवाल ने की जोशी से मुलाकात
बैठक से पहले वसुंधरा और मेघवाल ने की जोशी से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रात को राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के संग अहम बैठक करने जा रहे हैं। अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात तक दिल्ली वापस आ जाते हैं तो वह भी बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लगभग तैयार कर लिया जाएगा, जिस पर रविवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।

हालांकि, नड्डा के आवास पर होने वाली राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक से पहले भी दिल्ली में बैठकों का दौर लगातार जारी है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार रात को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक से पहले दिन में राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात कर चर्चा की। वसुंधरा से पहले केंद्रीय मंत्री एवं राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे अर्जुन राम मेघवाल और अलवर से लोकसभा सांसद महंत बालकनाथ ने भी प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sep 2023 12:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story