लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख पीएम हुए भाव-विभोर, सीएम से ली जानकारी

लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख पीएम हुए भाव-विभोर, सीएम से ली जानकारी
अयोध्या, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस एयरपोर्ट लौटते समय लता मंगेशकर चौक गए। उन्होंने वीणा को निहारकर अलौकिक छवि का दीदार किया।

अयोध्या, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस एयरपोर्ट लौटते समय लता मंगेशकर चौक गए। उन्होंने वीणा को निहारकर अलौकिक छवि का दीदार किया।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने अयोध्या के समूचे जनमानस का यहीं से अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी को यहां देख जनता भी अभिभूत हो गई। यहां सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के सुरों में श्रीराम के भजन भी गूंज रहे थे।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर की जयंती पर 28 सितंबर 2022 को इसका उद्घाटन किया गया था। यहां 14 टन वजनी व 40 फ़ीट लम्बी वीणा लगाई गई है।

शनिवार को यहां वीणा के पास पहली बार पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी भाव विभोर हो गए।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Dec 2023 6:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story