आप के पार्षद छलांग मारकर मंच पर कूदते हैं, टेबल पर खड़े होते है, माइक तोड़ते हैं : रेखा गुप्ता

AAP councilors jump on stage, stand on tables, break mikes: Rekha Gupta
आप के पार्षद छलांग मारकर मंच पर कूदते हैं, टेबल पर खड़े होते है, माइक तोड़ते हैं : रेखा गुप्ता
नई दिल्ली आप के पार्षद छलांग मारकर मंच पर कूदते हैं, टेबल पर खड़े होते है, माइक तोड़ते हैं : रेखा गुप्ता
हाईलाइट
  • दुर्भाग्यपूर्ण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज दिल्ली नगर निगम के सदन में हुए हंगामे पर बीजेपी मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत की।

रेखा गुप्ता ने कहा की आज का दिन बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण रहा। केजरीवाल सरकार का दिल्ली नगर निगम में आज का ये पहला दिन और उनके पार्षदों का व्यवहार बहुत निराशाजनक था। मुझे बहुत तकलीफ है जिस दिन इतने पार्षदों की शपथ होनी थी। उनका कार्यकाल शुरू होना था। ऐसे में आम आदमी पार्टी के द्वारा वहां पर जो तांडव किया गया। जिस तरीके से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। और पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़कर के आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इतना बुरा व्यवहार किया जो कि अपेक्षित नहीं है, किसी भी जनप्रतिनिधि से और इस तरीके का जो कल्चर आम आदमी पार्टी ने शुरू किया। जनता उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

आईएएनएस के सवाल का जवाब देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि यह क्या इतना बड़ा विषय था की आप सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे। आपको ऑब्जेक्शन था आप खड़े होकर ऑब्जेक्शन करते। आपके पार्षद तुरंत कूदकर मंच पर जाते हैं, माइक तोड़ देते हैं, कुर्सियां उठाकर फेंक देते हैं पीठासीन अधिकारी को मारने के लिए दौड़ते हैं। यह व्यवहार देखकर ऐसा लगता है की आम आदमी पार्टी के पार्षदों के रूप में सारे अपराधी भरे हुए हैं क्या? सदन में अगर आपको अपनी बात रखनी थी। कुछ भी कहना था तो आप ऑब्जेक्शन उठाकर कह सकते थे। आपकी बात सुनने के लिए सभी अधिकारी वहां पर बैठे हुए थे।

अंत में रेखा गुप्ता ने कहा कि पीठासीन अधिकारी का यह अधिकार क्षेत्र होता है कि वह कहा से शुरू करना चाहता है। यदि पीठासीन अधिकारी ने मनोनीत पार्षदों से शपथ ग्रहण शुरू कर भी दिया था। और आपको ऑब्जेक्शन था। तो आप खड़े होकर ऑब्जेक्शन उठा सकते थे। आपके पार्षद छलांग मारकर मंच पर खूदते हैं, टेबल पर खड़े होते हैं। माइक तोड़ते हैं क्या यह सही है। इसके लिए सोचना चाहिए यह गलत परंपरा शुरू हुई है। यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Jan 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story