आप ने पंजाब की तर्ज पर कर्नाटक में टोल प्लाजा बंद करने की मांग की
डिजिटल डेस्क,बेंगलुरु। आम आदमी पार्टी (आप) के कर्नाटक के संचार प्रभारी ब्रिजेश कलप्पा ने बुधवार को राज्य में टोल प्लाजा बंद करने की मांग की जैसा की पंजाब में पार्टी की सरकार ने किया है। पार्टी के राज्य प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कलप्पा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हर टोल प्लाजा पर जाकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत किए गए समझौते में क्या शर्ते थीं। कितने पैसे का संग्रह होना था और अब तक कितना पैसा जमा हो चुका है? कौन सा टोल अब तक बंद हो जाना चाहिए था? इसके बाद वे समुचित कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आठ टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं। वहीं, कर्नाटक में कमीशन के लोभ में जिन टोल प्लाजा की अवधि समाप्त हो चुकी है वे भी काम कर रहे हैं। कलप्पा ने कहा, जिन टोल प्लाजा का समय समाप्त हो चुका है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जैसे - तुमकुर टोल प्लाजा जिसके 20 साल की अवधि समाप्त हो चुकी है। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले से परेशान लोगों के लिए टोल अतिरिक्त बोझ हैं।
उन्होंने कहा, हमने कहा था कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 10 लेन का नहीं छह लेन का है। बाद में सरकार ने भी इस बात को स्वीकार किया। जब हाईवे दो लेन से चार लेन का बना उस समय टोल नहीं लगाया गया था। इसी प्रकार अब जब इसे चार लेन से छह लेन का बनाया गया है तब भी लोगों पर बिना टोल लगाए उन्हें सुविधा दी जानी चाहिए थी। तब यदि सरकार मुफ्त में सड़क सुविधा देने की बात कहती तो उचित लगता। आप प्रवक्ता ने कहा कि जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के स्कूलों में स्वीमिंग पूल खोले हैं वहीं भाजपा सरकार की बनाई सड़कों पर खुद-ब-खुद स्वीमिंग पूल बन रहे हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 April 2023 5:00 PM IST