अभिनेत्री पायल घोष रामदास आठवले की पार्टी में शामिल
- अभिनेत्री पायल घोष रामदास आठवले की पार्टी में शामिल
मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की द रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल हो गई हैं। उन्होंने पार्टी में महिला विंग के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है।
पायल ने आईएएनस से कहा, मुझे अच्छा लग रहा है, क्योंकि मैं हमेशा से अनाथालय के बच्चों की मदद करना चाहती थी। इससे पहले मैंने अपना जन्मदिन और दिवाली को गरीब बच्चों के साथ बिताया है, इसलिए मैं हमेशा से इन लोगों की मदद करना चाहती थी।
उन्होंने कहा, मेरे लिए अब, राजनीति से ज्यादा यह एक स्रोत और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का एक तरीका साबित होगा। मैं दलितों के साथ खड़ी हूं, जैसा कि ये पार्टी भी उनका समर्थन करती है। महिलाएं जो बलात्कार, छेड़छाड़ या किसी अन्य समस्याओं का शिकार हैं। मैं उनकी आवाज बनना चाहती हूं और उनके साथ खड़ी रहकर उनकी मदद करना चाहती हूं। ये मेरा मकसद है और यही कारण है कि मैं पार्टी में शामिल हुई हूं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   26 Oct 2020 6:31 PM IST