गुजरात चुनाव से पहले एक्टिव मोड में अमित शाह, दो दिन करेंगे दौरा!
- अमित शाह 20-21 जून को गुजरात के दौरे पर जा सकते हैं
डिजिटल डेस्क, गांधी नगर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 और 21 जून को दो दिनों के लिए अपने गृहराज्य गुजरात का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हालांकि शाह की यात्रा के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक विज्ञप्ति नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री के सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग (एसजी रोड) पर गांधीनगर के पास दो फ्लाईओवर का उद्घाटन करने की संभावना है, एक वैष्णोदेवी सर्कल पर और दूसरा खोराज में। इन दोनों फ्लाईओवर से एसजी रोड पर ट्रैफिक काफी कम होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के मौजूद रहने की उम्मीद है।
चल रहे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए शाह के गांधीनगर के बोदकदेव में एक टीकाकरण केंद्र में भी मौजूद रहने की उम्मीद है, जो उनका संसदीय क्षेत्र है। शाह के थलतेज में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लेने की संभावना है।
चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज
आपको बता दें अगले साल गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार आप यानि कि आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंक कर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। सारी पार्टियों को एक्टिव होते देख बीजेपी ने भी गुजरात में गंभीरता से तैयारी शुरू कर दी है. शाह का ये दौरा उसी का हिस्सा माना जा रहा है।
Created On :   18 Jun 2021 2:30 AM IST