Coronavirus: अनिल विज और जीतन राम मांझी अस्पताल में लड़ रहे कोरोना से जंग, डॉक्टरों ने बताया कैसी है तबियत

Anil Vij and Jitan Ram Manjhi fighting a battle with Corona at the hospital
Coronavirus: अनिल विज और जीतन राम मांझी अस्पताल में लड़ रहे कोरोना से जंग, डॉक्टरों ने बताया कैसी है तबियत
Coronavirus: अनिल विज और जीतन राम मांझी अस्पताल में लड़ रहे कोरोना से जंग, डॉक्टरों ने बताया कैसी है तबियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। जहां जीतनराम मांझी का इलाज पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में चल रहा है तो वहीं अनिल विज गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। दोनों ही नेताओं के स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं। दोनों की ही हालत में सुधार भी नजर आ रहा है।

अनिल विज
अनल विज मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। हालांकि, ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो गई है और उन्हें फिलहाल बुखार भी नहीं है। अनिल विज के वाइटल पैरामीटिर सामान्य है। बता दें कि हरियाणा में कोवैक्सीन की पहली डोज अनिल विज को ही ​दी गई थी, उन्हें डोज दिए जाने के साथ ही हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू हुआ था। बावजूद इसके वो 5 दिसंबर को वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। विज को पहले अंबाला हॉस्पिटल और फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।

जीतनराम मांझी 
हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी बीते 12 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ट्विटर पर उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। मांझी ने लिखा "आज मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं और मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वे अपना-अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।" इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। शनिवार को पटना एम्स में उनका सीटी स्कैन कराया गया। डॉक्टरों की सलाह पर मांझी रविवार को अस्पताल में भर्ती हो गए। हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार बताया जा रहा है।

Created On :   21 Dec 2020 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story