सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले लालू प्रसाद यादव- बीजेपी को हटाकर देश बचाना है

Bihars veteran leader Lalu Prasad Yadav and CM Nitish Kumar will meet Sonia Gandhi in Delhi
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले लालू प्रसाद यादव- बीजेपी को हटाकर देश बचाना है
बिहार सियासत सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले लालू प्रसाद यादव- बीजेपी को हटाकर देश बचाना है

डिजिटल डेस्क,पटना।  रविवार को लालू और नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम समान विचारधारा वाले लोग और विपक्षी खेमे को एकजुट करना आवश्यक है ताकि बीजेपी के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जाए। विपक्ष की एकजुटता की चर्चा के बीच नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी के बीच यह पहली मुलाकात है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गाँधी से मुलाकात करेंगे। राजनीति गलियारों में तीनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात को 2024 के आम चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस नेताओं की दिल्ली मुलाकात पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया के जरिए नीतीश, लालू, और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। नित्यानंद ने कहा है कि नीतीश कुमार दर-दर घूम रहे हैं, ऐसे उनके दिन आ गए हैं। शिवानंद (तिवारी) जी कह रहे हैं कि वे आश्रम बना लें। उनके लोग ही उनका अपमान कर रहे हैं। बिहार की जनता समझ गई है कि उन्होंने लोगों के साथ गलत किया है

Created On :   25 Sept 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story