2024 में दो-तिहाई से अधिक बहुमत से बनानी है भाजपा की सरकार - जेपी नड्डा

BJP has to form government with more than two-thirds majority in 2024 - JP Nadda
2024 में दो-तिहाई से अधिक बहुमत से बनानी है भाजपा की सरकार - जेपी नड्डा
नई दिल्ली 2024 में दो-तिहाई से अधिक बहुमत से बनानी है भाजपा की सरकार - जेपी नड्डा
हाईलाइट
  • संकल्प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए दावा किया है कि 2024 के लोक सभा चुनाव में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनानी है। नड्डा ने आगे कहा कि गरीब कल्याण उनका संकल्प है।

नड्डा ने अपना अध्यक्षीय कार्यकाल बढ़ाने के लिए आभार जताते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार।

नड्डा ने 2024 के लोक सभा चुनाव में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए आगे कहा, हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो-तिहाई से अधिक बहुमत से लोकसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार बनानी है। गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। जय हिन्द, जय भाजपा।

आपको बता दें कि, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिसे कार्यकारिणी की बैठक ने सर्वसम्मति से ध्वनिमत से पारित कर दिया।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jan 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story