अपराधियों के हमले में घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

BJP leader injured in attack by criminals dies during treatment, BJP warns of agitation
अपराधियों के हमले में घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
झारखंड अपराधियों के हमले में घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गुमला जिले के पालकोट में अपराधियों के हमले में घायल हुए भाजपा नेता सुमित केसरी ने रांची में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। उन्हें पिछले 9 जनवरी की रात कई गोलियां मारी गई थीं और इसके बाद उनका सिर पत्थर से कूच दिया गया था। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा नेता की हत्या की इस बर्बर घटना ने अपराध पर काबू पाने में झारखंड सरकार की विफलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

बता दें कि बीते 9 जनवरी की रात भाजपा नेता सुमित केसरी व्यावसायिक कार्य के सिलसिले में पालकोट बाजार में थे। इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें कब्जे में ले लिया और उन्हीं की बाइक पर बिठाकर पास के गांव में ले गए। बाद में इन्हीं युवकों ने उन्हें कई गोलियां मारीं और पत्थर से उनके सिर पर कई वार किए। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग बाहर निकले और पुलिस को इसकी सूचना दी। यह आशंका जताई जा रही है कि हमलावर उनके परिचित रहे होंगे। पुलिस मान रही है कि इसके पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ हो सकता है। हालांकि छह दिनों के बाद भी इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इधर पुलिस ने मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बसिया के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jan 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story