मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया भूमिपूजन

BJP President JP Nadda reached Madhya Pradeshs capital Bhopal, performed Bhoomipujan of BJPs new state office
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया भूमिपूजन
विधानसभा चुनाव 2023 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज मध्यप्रदेश की राजधामी भोपाल पहुंचे। वो करीब 11 घंटे भोपाल में रहेंगे। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। भोपाल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने बीजेपी नेताओं और वर्कर्स के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनी। उसके बाद अरेरा कॉलोनी स्थित दीनदयाल परिसर पहुंचे। नड्डा ने आज नवरात्र के 5वें दिन BJP के नए कार्यालय के निर्माण का भूमिपूजन किया।  पूजा में जेपी नड्‌डा-पत्नी मल्लिका नड्‌डा, सीएम शिवराज सिंह-पत्नी साधना सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा-पत्नी स्तुति मिश्रा के साथ शामिल हुए।

भोपाल में भव्य स्वागत को लेकर नड्डा ने कहा कि राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। जिस तरह से यहां मेरा स्वागत हुआ, उत्साह दिखा, यह उत्साह आने वाले समय का मैसेज दे रहा है। नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव में  200 पार का मंत्र दिया हैं। 

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भोपाल में भाजपा के नए राज्य कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भूमिपूजन के मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें। भूमि पूजन  के बाद नड्‌डा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। इसके बाद शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में उनका प्रबुद्धजनों से चर्चा करने का कार्यक्रम है। शाम 7 बजे वे बीजेपी कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे। रात 9.10 बजे वे स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे।

 

 

 

Created On :   26 March 2023 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story