अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Chief Minister strict regarding Ankita murder case, instructions for strict action
अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश
उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

डिजिटल डेस्क, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। मामले में न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

आपको बता दें कि, विगत 5 दिनों से गुमशुदा चल रही अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने आरोपी रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है।

आरोपियों ने पुलिस की जांच में खुलासा किया है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया, पुलिस द्वारा अंकिता भंडारी का शव खोजा जा रहा है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Sept 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story