- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Congress leader Rahul Gandhi turns 50 today Former Congress president Rahul Gandhi's birthday today
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्मदिन विशेष: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 50 वां जन्मदिन आज, जानें उनकी ये खास बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) आज 50 वर्ष के हो चुके हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी और चीन सीमा पर भारतीय जवानों की शहादत को लेकर राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन न मानने का फैसला किया है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। अमेरिका और इंग्लैड से पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2004 से भारतीय राजनीति में सक्रिय राहुल गांधी ने अपने जीवन अब तक किए उतार-चढ़ाव देखें है। पिछले साल लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन कांग्रेस की राजनीति अब भी उनके इर्द-गिर्द ही घूमती है।
आइये जानते राहुल गांधी के जीवन से जुड़ी वो बातें जो आमतौर पर मीडिया में कम ही नजर आती हैं...
विदेश में शिक्षा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसने ब्रिटिश कालीन भारत से लेकर आजाद भारत तक भारतीय राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाई है। राहुल गांधी के परिवार में सबकी शिक्षा अच्छी हुई, हांलाकि राहुल गांधी अपने परिवार में अबतक के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शख्स हैं। उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकॉनॉमिक्स में एम.फिल किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक एक प्रबंधन कंपनी में काम भी किया। फिर वो भारत लौट आए।
राजनीति में शुरूआती कदम
विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौटे राहुल गांधी जनवरी 2004 से अबतक भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं। राहुल जनवरी 2004 में पहली बार उत्तर प्रदेश के अमेठी गए थे। यह उनके पिता राजीव गांधी का लोकसभा क्षेत्र था। पूर्व पीएम राजीव गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते थे। तब उस सीट पर उनकी मां सोनिया गांधी सांसद थीं। जब उन्होंने अमेठी का दौरा किया तब साफ हो गया कि वो राजनीति में उतर रहे हैं। मार्च 2004 में राहुल ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
पहली चुनावी जीत
कांग्रेस पार्टी से भारत की राजनीति में कदम रखने वाले राहुल गांधी ने अपना पहला चुनाव साल 2004 में अमेठी जीत से जीता था। राहुल ने यहां करीब तीन लाख वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। उन्हें 3,90,179 वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीएसपी के चंद्र प्रकाश मिश्रा को 9,326 वोट और बीजेपी के राम विलास वेदांती को 55,438 वोट मिले थे।
बड़ा पद लेने से कर दिया था मना
राहुल गांधी राजनीति में जन-जन से मिलकर आगे बढ़ाना चाहते थे। कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें करना। गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करना राहुल की राजनीति में हमेशा शामिल रहा है। जब साल 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार बनी। तब राहुल गांधी युवा नेता बनकर उभरे। जनवरी 2006 हैदराबाद में कांग्रेस का एक सम्मेलन चल रहा था। इसमें हजारों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता चाहते थे कि वो पार्टी में बड़ी भूमिका लें। राहुल ने तब बड़ा पद लेने से मना कर दिया था।
बाबरी मस्जिद पर दिया था बयान
राहुल गांधी ने साल 2007 में अयोध्या में बनी बाबरी मस्जिद को लेकर एक बयान दिया था। उनके इस बयान पर विपक्षी दल बीजेपी ने उन्हें कई बार निशाना बनाया। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के वक्त अगर गांधी परिवार का कोई शख्स राजनीति में प्रमुख रूप से सक्रिय होता तो ऐसा नहीं होता। राहुल के इस बयान को तब विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रमुख मुद्दा बनाया। एम वेंकयानायडू लगातार उनपर प्रहार करते रहे।
जब चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति हटाए गए
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने साल 2008 में राहुल गांधी को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के सामने संबोधन देने की अनुमति नहीं दी थी। मीडिया में इस बात को बड़े स्तर पर उठाया गया था। इस घटना के कुछ दिन बाद ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति टीवी राजेश्वर को हटा दिया था। कुलपति को अचानक पद से हटाए जाने को तब राहुल गांधी की ताकत से जोड़कर देखा गया था।
2009 में फिर जीता चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल 2009 के आम चुनावों में एक बार फिर जीत दर्ज की थी। राहुल ने उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीएसपी के आशीष शुक्ला को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। शुक्ला को 93,997 वोट मिले थे। जबकि 71.78 फीसदी वोटों के साथ राहुल गांधी को 4,64,195 वोट मिले। इस साल यूपीए 2 की सरकार बनी। राहुल गांधी प्रमुख चेहरे बनकर उभरे। हांलाकि राहुल के पीएम पद पर ताजपोशी पर पार्टी में ही सहमति नहीं बन पाई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उपाध्यक्ष के तौर पर साल 2013 में ताजपोशी की गई। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कल रात मां मेरे कमरे में आईं, वो मेरे पास बैठी और रोने लगी, वो इसलिए रोई क्योंकि जो ताकत बहुत लोग पाना चाहते हैं वो असल में जहर है' राहुल ने कहा कि सत्ता की ताकत का अच्छा और बुरा दोनों असर पड़ता है। हमें अच्छे को साथ रखना है।
जब अमेठी का किला खिसकने लगा
साल 2014 के आम चुनाव में यूपीए सरकार की बहुत बुरी हार हुई। कांग्रेस पार्टी महज 44 सीटों पर सिमट गई। इस दौरान राहुल गांधी विरोधियों के निशाने पर आए। हालांकि राहुल मुश्किल से अमेठी की सीट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने काफी हद तक राहुल के किले का हिलाकर रख दिया था। राहुल के 4,01,651 वोटों की तुलना में स्मृति को 3,00,748 वोट मिले। यहीं से लगने लगा कि अमेठी का किला राहुल के लिए खिसकने लगा है साथ ही कांग्रेस पार्टी का भी पतन इसी चुनावों के साथ शुरू हो चुका था।
राहुल को सौंपी की गई पार्टी की कमान
दिसंबर 2017 में कांग्रेस पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही थी। उन दिनों राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव जीता। हांलाकि बाद में मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी ने वापसी की। लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल कांग्रेस को उबार नहीं पाए। कांग्रेस को फिर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। खुद राहुल अमेठी से अपनी सीट नहीं बचा पाए। हालांकि वायनाड से सात लाख वोटों से कहीं ज्यादा अंतर से जीत के साथ वो लोकसभा में जरूर पहुंचने में कामयाब रहे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक जताया
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन ने साबित किया है, अनाड़ीपन अहंकार है : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमित पत्रकार का कारुणिक वीडियो साझा किया
दैनिक भास्कर हिंदी: #WorldEnvironmentDay: राहुल गांधी ने पर्यावरण दिवस पर शेयर किए संत कबीर के दोहे
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट: राहुल गांधी से बोले राजीव बजाज- लॉकडाउन में फंसा भारत, अर्थव्यवस्था चौपट