- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Congress, MLAs of ruling party in Bihar are violating orders: Congress
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनीति: बिहार में सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक ही आदेशों का कर रहे उल्लंघन : कांग्रेस

हाईलाइट
- बिहार में सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक ही आदेशों का कर रहे उल्लंघन : कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, पटना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के हिसुआ विधायक अनिल कुमार को यात्रा पास जारी करने वाले नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी को भले ही निलंबित कर दिया गया हो, लेकिन विपक्ष इस मामले को छोड़ना नहीं चाह रहा। कांग्रेस अब इस मामले को लेकर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के मामले में मुख्यमंत्री को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश देना चाहिए।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने बुधवार को कहा, भाजपा के विधायक अनिल सिंह कोटा से बेटी को वापस ले आए। पूर्णिया के जद(यू) सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से अपनी गाड़ी से पूर्णिया पहुंच गए और अररिया के सांसद प्रदीप सिंह भी दिल्ली से अररिया लॉकडाउन के दौरान ही पहुंचे और लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री भी बांटी।
ललन ने कहा, एक तरफ कोटा में फंसे छात्रों को लाने से सरकार मना करती है, वहीं दूरी तरफ राजग के सांसद सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। बिहार में दो कानून कैसे चलाया जा रहा है। युवा कांग्रेस नेता ने बिहार के राजग नेताओं द्वारा आदेशों के उल्लंघन को सरकार की साख पर सवाल खड़े करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के ऐसे कामों से सरकार की साख पर सवाल खड़ा होता है। सरकार कभी दोहरे नियम नहीं बनाती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों से की बात, सुरक्षा का दिया आश्वासन, प्रतीकात्मक विरोध न करने की अपील
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: ओडिशा में कोरोना के कुल 82 मामले, अब तक 30 मरीज हुए ठीक
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid-19: दिल्ली में भी शुरू हुआ पत्रकारों का कोरोना टेस्ट, फ्री में होगी जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: अपने स्टॉफ का ध्यान रखें मीडिया संस्थान : सूचना प्रसारण मंत्रालय