- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Coronavirus effect bjp decide not participate any agitation for one month
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस: बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला, एक महीने तक धरना-प्रदर्शन पर लगाई रोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ रहा है। भारत में इसके 148 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं तीन लोगों की मौत भी हो गई है। भारत सरकार कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर काफी सर्तक हो गई है। 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, पार्क, तीर्थ स्थानों को बंद कर दिया गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
भाजपा ने एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यह निर्देश जारी किया है। दरअसल बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आने को कहा था। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने एडवाइजरी जारी की है।
कोरोना के विषय को लेकर भाजपा ने सभी प्रदेश इकाइयों को जागरूकता बढ़ाने और सतर्कता बरतने के लिए एक सर्कुलर भेजा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने SAARC देशों के साथ चर्चा में भी पैनिक से बचने तथा सतर्कता एवं स्वच्छता रखने पर ज़ोर दिया था। pic.twitter.com/GI7ZtASSBT
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 18, 2020
कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकती दुनिया, भारत में तीसरी मौत, मुंबई में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी कर कहा है कि पार्टी एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी। अगर कोई समस्या गंभीर है तो दो से चार कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल के रूप में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का कहर: रेलवे ने इन 76 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस के कारण रद्द पीएसएल, खिलाड़ी में पाए गए थे बीमारी के लक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस : आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस : तुर्की से लौटेंगे नीरज चोपड़ा, बुधवार का भारत आएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का असर, अब तक 80 ट्रेनें हुई रद्द