मप्र के मेडिकल व आयुर्वेद कॉलेज में होगी धनतेरस पर धनवंतरि की पूजा

Dhanvantari will be worshiped on Dhanteras in Medical and Ayurveda College of MP
मप्र के मेडिकल व आयुर्वेद कॉलेज में होगी धनतेरस पर धनवंतरि की पूजा
मध्य प्रदेश मप्र के मेडिकल व आयुर्वेद कॉलेज में होगी धनतेरस पर धनवंतरि की पूजा
हाईलाइट
  • निर्णय की सराहना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेज और आयुर्वेद महाविद्यालयों मंे धनतेरस के मौके पर भगवान धनवंतरि की पूजा होगी।

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल और आयुर्वेद कॉलेज में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की जाएगी। यह कार्यक्रम धनतेरस पर किया जाएगा। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाएगा।

दीपावली के दो दिन पहले तेरस को देश भर में धन्वंतरि जयंती मनाई जाती है। अभी तक धनवंतरी जयंती आयुर्वेद कॉलेजों, अस्पतालों और औषधालयों में मनाई जाती रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की इस पहल के बाद अब धनवंतरि जयंती पर पूजन की परंपरा मेडिकल कॉलेजों में शुरू किए जाने की निर्णय की सराहना की जा रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Oct 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story