- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- ED from Supreme Court on Chhattisgarh NAN scam - Judge met CM two days before granting bail
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ एनएएन घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट से ईडी- जमानत देने से दो दिन पहले सीएम से मिले जज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि छत्तीसगढ़ के नागरिक अपूर्ति निगम (एनएएन) घोटाले के आरोपी को जमानत देने वाले जज ने जमानत आदेश पारित होने से से दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति रवींद्र भट और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी ईडी की उस याचिका पर सुनवाई कर रहे थे जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में भ्रष्टाचार से संबंधित घोटाले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुकदमे को छत्तीसगढ़ से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की गई थी। इससे पहले ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि संवैधानिक पदाधिकारी आरोपियों की मदद कर रहे हैं।
ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि न्यायाधीश ने जमानत से दो दिन पहले सीएम से मुलाकात की और अगर यह चौंकाने वाला नहीं है, तो मुझे नहीं पता क्या है! उन्होंने दावा किया कि स्थिति रिपोर्ट दायर करने से पहले आरोपी के साथ स्थिति रिपोर्ट का आदान-प्रदान किया जा रहा है, उन्होंने तर्क दिया कि मामले में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई नहीं की गई है।
मेहता ने कहा कि मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) मुख्य आरोपी के संपर्क में है और आरोपी और अधिकारियों के बीच मिलीभगत ने अभियोजन के मामले को कमजोर कर दिया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आरोपी को मामले में वर्तमान राज्य सरकार से रियायतें मिली हैं।
उन्होंने आरोपी और सह-अभियुक्त के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत का हवाला देते हुए कथित तौर पर इशारा किया कि सीएम से भी संपर्क किया गया था। बातचीत को पढ़ते हुए मेहता ने कहा: कृपया इसे देखें - मैं सोच रहा था कि क्या एचसीएम उनसे बात कर सकता है, यह कहते हुए कि एचसीएम का अर्थ है माननीय मुख्यमंत्री। हालांकि, न्यायमूर्ति रस्तोगी इस बात से सहमत नहीं थे कि संदेशों ने आरोपी और संवैधानिक पदाधिकारियों के बीच मिलीभगत स्थापित की।
जैसा कि ईडी ने सीलबंद लिफाफे में मामले से जुड़ी सामग्री भी जमा की, पीठ ने मेहता से कहा कि अगर अदालत को सीलबंद कवर दस्तावेजों पर विचार करना है, तो निष्पक्षता के हित में दस्तावेजों को राज्य सरकार के साथ भी साझा किया जाना चाहिए। मेहता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार आरोपितों से सब कुछ साझा करती रही है। शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई बुधवार को तय की है।
ईडी ने घोटाले के सिलसिले में दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। एनएएन घोटाला 2015 में सामने आया था, और इसमें शामिल लोगों पर कम गुणवत्ता वाले चावल, चना, नमक आदि की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया है। ईडी ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी पर आरोपी के खिलाफ विधेय अपराध को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ से मुकदमे को स्थानांतरित करने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
पाकिस्तान : एफएटीएफ बैठक के लिए पेरिस पहुंचीं हिना रब्बानी खार
कर्नाटक सियासत: बिलकिस बानो मामले में रिहाई भाजपा की क्रूर मानसिकता: सिद्धारमैया
दिल्ली : सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं सीबीआई फिर तलब करने पर विचार कर रही
राजनीति : कांग्रेस के नए अध्यक्ष को सुलझाना होगा राजस्थान सीएम का मामला
आंध्र प्रदेश : राहुल गांधी ने अमरावती को आंध्र की राजधानी बनाने का समर्थन किया