NDA Vice Presidential Candidate: NDA से उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी कृष्णन होंगे उम्मीदवार, BJP अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा

- एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान
- महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी कृष्णन को बनाया उम्मीदवार
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की पुष्टि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सीपी राधाकृषणन के नाम की घोषणा की है। भाजपा संसदीय बोर्ड में सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई। भाजपा राष्ट्री अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन के नाम का किया ऐलान
एनडीए से सीपी राधाकृष्णन के नाम के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपना समर्थन दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर जीतन राम मांझी ने कहा, "हम उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं। हम सड़क से लेकर संसद तक एनडीए के साथ खड़े हैं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हम चाहते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जिसके लिए हमने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से एनडीए की ओर से उम्मीदवार के नाम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे।
9 सितंबर को होंगे उपराष्ट्रपति पद का चुनाव
बता दें, 9 सिंतबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। जबकि, 25 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एनडीए के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सीपी राधाकृष्णन के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
बता दें, तमिलनाडु के तिरुप्पुरम में 20 अक्टूबर 1957 में सीपी राधाकृष्णन ने आरएसएस और जनसंघ से अपने राजनीतिक सफर की शुरआत की थी। साल 1998 और 1999 में उन्होंने कोयम्बूटर सीट से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2003 से 2006 तक वह तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे थे। वर्तमान में सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल है। इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक वह झारखंड के राज्यपाल थे।
Created On :   17 Aug 2025 10:07 PM IST