Rahul Gandhi in Bihar: 'अनुराग ठाकुर से भी मांगो हलफनामा', EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी का पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के आरोपों पर तीखा प्रहार किया है। बता दें, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी और महाराष्ट्र चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है, लेकिन जब अनुराग ठाकुर वही बात कहते हैं जो मैं कह रहा हूं, तो आयोग उनसे हलफनामा नहीं मांगता है।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर किया पलटवार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चुनाव आयोग ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मैं पूछता हूं कि आपने सीसीटीवी का कानून बनाया तो उसको बदला क्यों। क्या आपको पता है कि चुनाव आयोग पर कोई केस नहीं कर सकता। कोई भी कोर्ट केस नहीं कर सकती है ये कानून क्यों बनाया गया? ये इसलिए बनाया गया ताकि चुनाव आयोग पर कभी कोई केस नहीं कर सके।"
उन्होंने कहा, "यह कानून मोदी-अमित शाह ने बनाया था ताकि वोट चोरी करवा सके। लेकिन हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। मोदी और चुनाव आयोग ये समझ लें कि मैं और तेजस्वी आपसे नहीं डरते। वोट चोरी की सच्चाई हिंदुस्तान के हर नागरिक के सामने रखेंगे। यहां की पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया ताकि हम आगे ना आ सकें। लेकिन हम बैरिकेड तक आ गए। आप भी आएं। ये बिहार की शक्ति है।"
राहुल गांधी ने कहा, "हमने बिहार में यह वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। क्योंकि काफी समय से लोगों को शक है कि हमारे वोटों की चोरी हो रही है। महाराष्ट्र का ही उदाहरण ले लीजिए। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हुए और इंडिया गठबंधन जीत गया। चार महीने बाद, विधानसभा चुनाव हुए और उसी महाराष्ट्र में भाजपा के गठबंधन ने भारी जीत हासिल की और हमारा गठबंधन कहीं दिखाई नहीं दिया। गायब हो गया।"
राहुल गांधी ने ईसी पर वोट चोरी का लगाया आरोप
उन्होंने कहा, "जब हमने जांच की, तो पता चला कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के चार महीने बाद जादुई तरीके से एक करोड़ नए मतदाता बना दिए। जहां भी नए मतदाता आए, वहां भाजपा जीत गई। हमारे वोट कम नहीं हुए। इंडिया गठबंधन को विधानसभा में उतने ही वोट मिले, जितने लोकसभा में मिले थे। लेकिन भाजपा को सारे नए मतदाता मिले। इसलिए हमें शक हुआ।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें इस बारे में समझाएं। ये एक करोड़ मतदाता कहां से आए? कौन हैं? चुनाव आयोग कहता है कि हम कुछ नहीं बताएंगे। हमें आपके समझाने की जरूरत नहीं है। फिर हमने उनसे कहा कि आपने सीसीटीवी लगवाए हैं। कानून यह है कि जो भी पार्टी सीसीटीवी फुटेज मांगेगी, उसे सीसीटीवी फुटेज देने होंगे। लेकिन वे कहते हैं कि वे सीसीटीवी फुटेड नहीं देंगे। फिर हमने कहा कि हमें मतदाता सूची दीजिए। वे कहते हैं कि वे इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची नहीं देंगे।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा, "चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर बेंगलुरु सेंट्रल में चोरी की है। मैं आपको यह बात एक वाक्य के साथ बता रहा हूं। चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। लेकिन जब अनुराग ठाकुर वही बात कहते हैं जो मैं कह रहा हूं, तो आयोग उनसे हलफनामा नहीं मांगता।"
Created On :   17 Aug 2025 11:30 PM IST