- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Fir registered against congress president sonia gandhi in shivamogga karnataka
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम केअर्स फंड पर राजनीति: सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, कांग्रेस पर गलत जानकारी देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, शिमोगा। देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस बीच कर्नाटक के शिमोगा (Shivamogga) जिले में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। आरोप है कि कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर पीएम केअर्स फंड (PM Cares Fund) की गलत जानकारी फैला रही है। 11 मई को पार्टी की ओर से गलत दावे किए गए और केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए।
सोनिया गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के.शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा को पत्र लिखकर एफआईआर को वापस लेने की मांग की है।
Karnataka Congress Chief DK Shivakumar writes to Chief Minister BS Yediyurappa, demanding the withdrawal of the FIR registered against Congress President Sonia Gandhi over the party's tweet regarding PM CARES Fund on May 11. https://t.co/ZmmYpRsENI pic.twitter.com/3kB17t2sw9
— ANI (@ANI) May 21, 2020
गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बीच कांग्रेस लगतार मोदी सरकार पर घेर रही है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर कई बार कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। वहीं जल्द दी विपक्षी पार्टियों के साथ एक साझा बैठक करने वाली है। जिसमें कोविड-19 को लेकर चर्चा की जाएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Rahul Cares For India: पैकेज नहीं मजदूरों को सीधा पैसा दे सरकार- राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रमिकों का शोषण नहीं किया जा सकता : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: PM Cares Fund: राहुल गांधी ने पीएम-केयर्स फंड पर उठाए सवाल, कहा- इसका ऑडिट होना चाहिए
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा बिना अध्ययन के जाते हैं प्रेस के सामने
दैनिक भास्कर हिंदी: अर्थव्यवस्था के दिल की हिफाजत जरूरी : राहुल गांधी