महिलाओं संग जघन्य घटनाओं को अंजाम देने वालों में अच्छा आचरण कैसे दिखा? प्रधानमंत्री बताएं: प्रियंका गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिलकिस बानो केस में जिन दोषियों को रिहा किया गया उनपर पैरोल के दौरान गवाहों को धमकाने व यौन हमले का भी आरोप पाए गए हैं। इस मामले पर प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी महिलाओं के खिलाफ कई बार जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों में आपको अच्छा आचरण कैसे दिखा? क्या आप देश को बताएंगे?
हालांकि सरकार की ओर से दोषियों की रिहाई पर कहा गया कि उन्हें अच्छे आचरण के कारण छोड़ा गया।
प्रियंका गांधी ने बिल्किस बानो मामले में एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, बिल्किस बानो मामले में भाजपा सरकार द्वारा रिहा किए दो अपराधियों पर 1000 दिन की पैरोल के दौरान भी यौन हिंसा करने के मामले दर्ज हुए थे। प्रधानमंत्री जी महिलाओं के खिलाफ कई बार जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों में आपको अच्छा आचरण कैसे दिखा? क्या आप देश को बताएंगे?
दरअसल, रिहाई के बाद जब 11 दोषी जेल से बाहर आए तो कुछ लोगों ने इनका तिलक लगाकर, माला पहनाकर स्वागत किया था। जिसके बाद तस्वीरें वायरल हुई और सरकार की आलोचना भी की गई थी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Oct 2022 4:00 PM IST