राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा

Income tax department raids the offices of Congress leaders of Rajasthan
राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा
राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा
हाईलाइट
  • राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा

डिजिटल डेस्क, जयपुर, 13 जुलाई (आईएएनएस) राजस्थान के राजनीतिक संकट ने सोमवार को एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल आयकर विभाग के जांचकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है।  इनमें राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र चौधरी भी शामिल हैं, उनके दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है।

इस दौरान जांचकतार्ओं द्वारा बेहिसाब नकदी, आभूषण, संपत्ति के कागजात और लॉकर को जब्त किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांचकतार्ओं की टीम तलाशी के लिए भीलवाड़ा और झालावाड भी पहुंच चुकी है।कांग्रेस ने अपनी विधायक दल की बैठक को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री के आवास पर करीब 74 विधायक पहुंच चुके हैं। वहीं पार्टी व्हीप महेश जोशी ने कहा कि भाजपा अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

 

Created On :   13 July 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story