उपराज्यपाल अनिल बैजल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

Lt Governor Anil Baijal submitted his resignation to the President citing personal reasons
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
नई दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल ने 31 दिसंबर, 2016 से 18 मई, 2022 तक पांच साल और चार महीने की अवधि के लिए दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के तौर पर कार्य किया। उपराज्यपाल के पद पर रहते हुए वह कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ विवादों में भी उलझे। बैजल ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी काम किया था।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 May 2022 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story