गुजरात के दोबारा सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल, गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय कमलम में नव निर्वाचित विधायकों ने चुना विधायक दल का नेता

Meeting of newly elected MLAs at Kamalam, BJP office in Gandhinagar, Gujarat, CM face will be discussed
गुजरात के दोबारा सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल, गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय कमलम में नव निर्वाचित विधायकों ने चुना विधायक दल का नेता
लाइव अपडेट गुजरात के दोबारा सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल, गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय कमलम में नव निर्वाचित विधायकों ने चुना विधायक दल का नेता
हाईलाइट
  • पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में गुजरात में सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और भूपेंद्र पटेल के साथ दिल्ली आएंगे। दिल्ली मे आकर वह पीएम  मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। 

 

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर। गांधीनगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय कमलम में स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे

नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी की मिली जीत को गुजरातियों की जीत बताया। विधायक पटेल ने कहा ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है। विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी 157 विधायक स्वीकार करेंगे। हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा

Created On :   10 Dec 2022 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story