मंत्री के बेटे लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, जेल अस्पताल में शिफ्ट

Ministers son Ashish Mishra, the main accused in the Lakhimpur Kheri case, got dengue, shifted to jail hospital
मंत्री के बेटे लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, जेल अस्पताल में शिफ्ट
लखीमपुर खीरी हिंसा मंत्री के बेटे लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, जेल अस्पताल में शिफ्ट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड में आरोपी रहे आशीष मिश्रा का डेंगू हो जाने से तबियत बिगड़ गई है। जिसकी वजह से उन्हें जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में पुलिस कस्टडी रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की हालत बिगड़ गई थी। जिसकी वजह से इन्हें तत्काल जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो रही थी।

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती की पुलिस कस्टडी रिमांड शुक्रवार की शाम 5 बजे से 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक थी। इस मामले के जांच अधिकारी ने आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी। लेकिन रिमांड अवधि खत्म होने से पहले ही आशीष को डेंगू हो गया और उसे जेल अस्पताल में भर्ती करानी पड़ी है। हिंसा मामले में आरोपी सुमित जायसवाल समेत चार आरोपी पहले से ही पुलिस की रिमांड पर हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। लखीमपुर हिंसा के 8 आरोपियों से अब क्राइम ब्रांच और जांच कमेटी एक साथ पूछताछ करेगी। इस केस में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में लव कुश और आशीष पांडे को छोड़कर सभी 8 आरोपी दो दिनों तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर चल रहे हैं।

Created On :   23 Oct 2021 7:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story