• Dainik Bhaskar Hindi
  • Politics
  • More than 50 percent people want the resignation of Minister Ajay Mishra in the Lakhimpur incident, but Modi is silent

एबीपी सी वोटर सर्वे : 50 फीसदी से अधिक लोग चाहते है लखीमपुर कांड में मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा लेकिन मोदी मौन

December 23rd, 2021

हाईलाइट

  • टेनी इस्तीफे पर टिका BJP का यूपी चुनाव

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। अगले साल के शुरूआत में होने जा रहे है उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एबीपी न्यूज की ओर से उभरते नए नए मुद्दों को लेकर सीवोटर हर दिन सर्वे कर नए नए और रोमांचक खुलासे सामने लाता है। आज भी एबीपी सी वोटर सर्वे ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामलें किसान विपक्ष की तरफ से पूरे देशभर में उठते विरोधी स्वर और मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन से सड़क और सभाओं में खूब चर्चे है, इसी बीच सी वोटर ने अपने सर्वे में  एक खुलासा किया। सर्वे में

एबीपी न्यूज़ ने  लखीमपुर कांड को लेकर जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की है। सर्वे में पूछा गया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा देना चाहिए? इस सवाल के जवाब में जनता ने चौंकाने वालाी राय दी।

सी वोटर के इस सर्वे में हमने सवाल पूछा था कि SIT रिपोर्ट के बाद अजय मिश्रा टेनी को इस्तीफा देना चाहिए ?

62 फीसदी लोगों ने कहा- हां
38 फीसदी लोगों ने कहा- नहीं

बीजेपी की  चुनावी चाहत,मोदी सरकार में बने रहेंगे टेनी

हिंसा मामले में मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार चौतरफा घिरने के बाद भी हटाने के लिए तैयार नहीं है। संसद के शीतकालीन में विपक्ष की ओर से मंत्री के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा हुआ, इसके बावजूद मंत्री को लेकर खुद टेनी और मोदी सरकार टस से मस नहीं हुई।  और मंत्री की कुर्सी नहीं गई।  विपक्ष  के साथ साथ किसानों ने मंत्री के मुद्दे को यूपी की चुनावों  में सुलगाना शुरू कर दिया है। विपक्ष की मांग पर हालफिलहाल बीजेपी बैकफुट पर जाते दिखाई दे रही है। विपक्ष की कोशिश है कि लखीमपुर कांड को इतनी हवा दी जाए कि यूपी में वोटिंग के दौरान टेनी एक फैक्टर बन जाए, अब बीजेपी अगर टेनी को हटाती है, तो भी घिरेगी और नहीं हटाती तो भी विपक्ष हमलावर रहेगा, इसलिए बीजेपी अब नए इशू पर फोकस कर रही है

बीजेपी के फांस बन रहा टेनी 

नाराज ब्राह्मण  वोटर को साधने के लिए बीजेपी की मजबूरी है कि अजय मिश्रा के जरिए योगी सरकार में ठोंके गए ब्राह्मण गैंगस्टर के चलते समाज का बुद्धजीवी वर्ग जो नाराज हो गया उसे फिर से चुनावों में अपने पक्ष में भुनाया जाए

 

खबरें और भी हैं...