बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर, निलंबित नेताओं में दो विधायक चार पूर्व विधायक और एक एमएलसी सदस्य शामिल

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आरजेडी ने  27 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर, निलंबित नेताओं में दो विधायक चार पूर्व विधायक और एक एमएलसी सदस्य शामिल

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 27 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। इन सभी पर चुनाव में संगठन की विचारधारा का उल्लंघन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को बाहर निकाला गया उनमें दो विधायक ,चार पूर्व विधायक और एक एमएलसी शामिल हैं। आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष मंगली लाल मंडल का कहना है कि निकाले गए सभी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई RJD या महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है। पार्टी से निकाले गए विधायकों में छोटे लाल राय (परसा) और मोहम्मद कामरान (गोविंदपुर) शामिल हैं। चार पूर्व विधायक में अनिल साहनी, सरोज यादव ,राम प्रकाश महतो और अनिल यादव और पूर्व MLC गणेश भारती को निलंबित कर दिया है।

आरजेडी से निकाले गए अन्य नेताओं में भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, रितु जायसवाल, अक्षय लाल यादव, राम सखा महतो, अवनीश कुमार, कुमार गौरव और राजीव कुशवाहा शामिल हैं। बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी।

Created On :   28 Oct 2025 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story