- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Nadda urges people to make booster vaccination campaign a massive success
भाजपा अध्यक्ष : नड्डा ने लोगों से बूस्टर टीकाकरण अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने का आग्रह किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यहां लेडी हार्डिंग अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए मुफ्त बूस्टर खुराक टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य और चिकित्सा कर्मचारियों से भी बातचीत की।
नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और सांसद अनिल बलूनी, और राष्ट्रीय मीडिया के उप प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता थे। भाजपा प्रमुख ने बूस्टर खुराक लेने आए लोगों से भी बातचीत की और टीकाकरण केंद्र में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने देश भर के सभी नागरिकों से अपील की कि वे आगे आएं और इस बूस्टर टीकाकरण अभियान को बड़े पैमाने पर सफल बनाएं, और कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करें।
सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को उनके महान प्रयासों के लिए बधाई देते हुए, नड्डा ने कहा, पिछले दो वर्षों के दौरान मानवता के लिए आपकी सेवा के लिए पूरा देश आपका ऋणी है, जहां उन्होंने अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की है। यह आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण है कि भारत ने इतनी बहादुरी और सफलतापूर्वक कोरोनावायरस से लड़ाई की है। हम आपके बलिदानों को कभी नहीं भूलेंगे।
देश में प्रशासित 200 करोड़ वैक्सीन खुराक के बारे में बात करते हुए, नड्डा ने कहा, 17 जुलाई को भारत ने ऐतिहासिक 200 करोड़ कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पार किया। यह हमारे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पहले हमें टीके प्राप्त करने के लिए वर्षों और दशकों तक इंतजार करना पड़ता था। भारत में विभिन्न रोग, चाहे वह पोलियो, टेटनस, जापानी एन्सेफलाइटिस या कोई अन्य बीमारी का टीका हो। इन बीमारियों के टीके भारत में आने में कई साल लग गए।
लेकिन जैसे ही भारत में कोरोना के मामले सामने आए, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के वैक्सीन विकास कार्यक्रम का नेतृत्व किया और 9 महीने के भीतर, यानी कोरोना महामारी के फैलने के एक साल के भीतर, भारत ने एक नहीं बल्कि दो विश्व स्तरीय मेड विकसित किए।
नड्डा ने आगे कहा कि दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लड़ी गई कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई की योजना, रणनीति और कार्यान्वयन की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी महान सोच और कोरोनावायरस के खिलाफ सभी नागरिकों को स्वास्थ्य और सुरक्षा कवर देने की उनकी नेक पहल के लिए धन्यवाद और बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में किसी अन्य देश ने कोरोना महामारी के दौरान अपने नागरिकों की देखभाल नहीं की, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। नड्डा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से सभी घरों में जाने, घर-घर जाकर प्रचार करने और लोगों को बूस्टर वैक्सीन की खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
बांग्लादेश : बांग्लादेश में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत
मप्र नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट-2022: ग्वालियर के बाद मुरैना में बीजेपी ने गंवाया मेयर पद, कांग्रेस ने 25 साल बाद रीवा जीता
उत्तराखंड: आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे सीएम, बोले - युद्ध स्तर पर रहें तैयार, गांव-गांव पहुंचाएं सूचना
राजेश तिवारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा पत्र: आदिवासी व दलितों को वन अपराधी बनाने वाली अधिसूचना को राष्ट्रपति निरस्त करें - तिवारी
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर लगाए आरोप : विपक्षी दलों के बीच चल रही है संसद की कार्यवाही को बाधित करने की प्रतिस्पर्धा - पीयूष गोयल