बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी विधायक ने बिहार की जनता को दी गाली, कांग्रेस ने एक्स पर जारी किया वीडियो

- बीजेपी नेताओं में सत्ता की हनक का शर्मनाक सबूत
- कमीशनखोरी सुनते ही बीजेपी विधायक बिफर गए और जनता को भद्दी-भद्दी गालियां दी
- सड़क पर जलभराव से परेशान जनता ने विधायक का काफिला रोका
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में साल के अंतिम महीनों में चुनाव होने है। चुनाव से पहले सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य की खस्ता हालात को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। आज कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए बीजेपी विधायक संजय सिंह पर जनता को भला बुरा कहने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस ने इसका एक वीडियो भी शेअर किया है, जिसमें विधायक और जनता के बीच बहसबाजी की बात सामने आई है।
कांग्रेस ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है बीजेपी विधायक ने बिहार की जनता को दी मां की गाली, विधायक संजय सिंह अपने काफिले के साथ जा रहे थे। तभी सड़क पर जलभराव से परेशान जनता ने विधायक का काफिला रोका और उनसे सड़क ठीक करवाने की गुहार लगाई।
लोगों ने कहा- सड़क पर हर बार पानी भर जाता है, हमें आने-जाने में बहुत परेशानी होती है,इसे ठीक करवा दीजिए। इसी बीच किसी ने कह दिया कि सड़क बनाने में कमीशनखोरी हुई है, इसलिए ऐसा हुआ है। इतना सुनते ही BJP विधायक बिफर गए और जनता को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी- कौन मां@#₹&@#& कहता है, मैंने कमीशन खाया है। लेकिन इतने पर भी विधायक जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने अपने चमचों से कैमरा बंद करवाया और कमीशन का आरोप लगाने वाले की जमकर पिटाई करवाई।ये BJP नेताओं में सत्ता की हनक का शर्मनाक सबूत है- बिहार की जनता इस अत्याचार और अपमान के लिए इन्हें सबक जरूर सिखाएगी
Created On :   5 July 2025 1:01 PM IST