Bihar: नीतीश कुमार ने सातवीं बार बने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम पद के लिए तार किशोर और रेणु देवी ने शपथ ली

Bihar: नीतीश कुमार ने सातवीं बार बने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम पद के लिए तार किशोर और रेणु देवी ने शपथ ली

डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने भी शपथ ग्रहण की। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और सुशील मोदी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। विपक्षी महागठबंधन ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। नीतीश कुमार के अलावा एनडीए के चार घटक दलों बीजेपी, जदयू, हम पार्टी और वीआईपी के नेताओं को कैबिनेट में स्थान दिया गया है।

 

 

नीतीश मंत्रिमंडल
विजय चौधरी
विजेंद्र यादव
अशोक चौधरी
मेवालाल चौधरी
शीला मंडल

नीतीश मंत्रिमंडल में ये बीजेपी नेता
तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
रेणु देवी- डिप्टी सीएम
मंगल पांडे
रामप्रीत पासवान
नंद किशोर यादव- स्पीकर
जीवेश कुमार मिश्र

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये "हम" नेता
संतोष मांझी

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये "VIP" नेता
मुकेश सहनी

नीतीश पहली बार सात दिन के लिए सीएम बने थे
बता दें कि नीतीश कुमार पहली बार सात दिन के लिए सीएम बने थे। वह 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक मुख्यमंत्री रहे थे। इसके बाद दूसरी बार 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010, तीसरी बार 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014, चौथी बार 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015, पांचवीं बार 20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017 और छठी बार 26 जुलाई 2017 से 13 नवंबर 2020 तक सीएम रहें।

Created On :   16 Nov 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story