महाराष्ट्र: कैंटीन कर्मचारी पिटाई मामले में मुंबई पुलिस ने बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

कैंटीन कर्मचारी पिटाई मामले में मुंबई पुलिस ने बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
  • कैंटीन कर्मचारी को मुक्का और धक्का मारने का एक कथित वीडियो वायरल
  • विवादित बयानों और पुराने कारनामों से चर्चा में रहते हैं गायकवाड़
  • राहुल गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। विधायक पर कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने खराब खाने की गुणवत्ता को लेकर आकाशवाणी के एक विधायक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारा था। यह मामला कैंटीन कर्मचारी को मुक्का और धक्का मारने का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है। कैंटीन कर्मचारी की पिटाई मामले को लेकर विपक्षी दलों ने गायकवाड़ पर निशाना साधा , और कहा कानून को अपने हाथ में लेना गलत है।

बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधायक का गुस्सा और विवादित बयानबाजी चर्चा में है। आपको बता दें मुंबई के चर्चगेट की एक कैंटीन में खाने को लेकर गायकवाड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, विधायक थप्पड़ तक ही नहीं रूका, रौंब दिखाते हुए विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को इतना मारा कि वह जमीन पर गिर पड़ा। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और गायकवाड़ की किरकिरी शुरू हो गई।

इससे पहले भी गायकवाड़ राहुल गांधी की जीभ काटने की धमकी और वोटरों की प्रॉस्टिट्यूट से तुलना करने वाले बयानों से चर्चा में रहे। उनके पुराने कारनामे भी विवादित रहे हैं। गायकवाड़ ने फरवरी 2024 में दावा किया कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया और उसका दांत गले में पहनते हैं। इस बयान के बाद उन पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

आपको बता दें गायकवाड़ ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। गायकवाड़ ने कहा जो राहुल गांधी की जीभ काटेगा, उसे मैं 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा। उनका एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमें वो पुलिस से गाड़ी धुलवा रहे थे। गायकवाड़ ने इसे लेकर सफाई दी कि पुलिसवाले ने अपनी मर्जी से गाड़ी साफ की, क्योंकि उन्होंने गाड़ी में उल्टी कर दी थी।

Created On :   11 July 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story