PM CARES Fund: कांग्रेस का मोदी सरकार पर पीएम केयर्स फंड को लेकर हमला, पूछे ये दस सवाल

Randeep Surjewala questions PM Cares Fund over foreign donations
PM CARES Fund: कांग्रेस का मोदी सरकार पर पीएम केयर्स फंड को लेकर हमला, पूछे ये दस सवाल
PM CARES Fund: कांग्रेस का मोदी सरकार पर पीएम केयर्स फंड को लेकर हमला, पूछे ये दस सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार पर एक बार फिर से पीएम केयर्स फंड को लेकर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे विदेशी दान का पेचीदा मामला बताया और प्रधानमंत्री से कुछ सवाल किए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और कतर से पीएम केयर्स फंड में विदेशी दान आया है और मैं इस सिलसिले पर प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल करता हूं। रणदीप सुरजेवाला ने कुल दस सवाल प्रधानमंत्री मोदी के सामने पेश किए हैं।

 1. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए सवाल पूछा, भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स फंड के लिए प्रचार और दान क्यों लिया? 

2. प्रतिबंधित चीनी एप्स पर फंड का विज्ञापन क्यों किया गया?

3.  पाकिस्तान से कितना पैसा आया और किसने दिया? 

4. कतर से किन दो कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है और कितने करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं? 

5. 27 देशों से कितने हजार करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में आए? 

6. क्या दान करने और फिर से अपनी फैक्ट्री शुरू करने के बीच एनआईएसएसईआई एएसबी के साथ कोई संबंध था?

7. 27 भारतीय दूतावासों ने सार्वजनिक मंच की जगह क्लोज्ड चैनल के जरिए इसका प्रचार क्यों किया, जबकि आरटीआई के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण नहीं है?

8. सरकार की ओर से फंड को एफसीआरए की समीक्षा से बाहर क्यों रखा गया है? 

9. पीएम केयर्स फंड सार्वजनिक प्राधिकरण क्यों नहीं है? 

10. फंड को कैग और भारत सरकार द्वारा क्यों ऑडिट नहीं किया जा सकता और विदेशी दान पर रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया?

कांग्रेस ने इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाए हैं।

Created On :   16 Dec 2020 12:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story