- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- RJD MLAs arrived in Bihar Assembly with a helicopter, surrounded the government regarding prohibition
बिहार विधानसभा: हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे राजद विधायक, शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरा

हाईलाइट
- कांग्रेस ने भाजपा पर बिहार में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शरू हो गया। बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने कड़े तेवर दिखाए हैं, जिससे यह साफ है कि यह सत्र हंगामेदार होगा। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक मुकेश रौशन खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और शराबबंदी को लेकर शराब कारोबारियों को पकड़ने के कार्य में लगाए गए हेलीकॉप्टर को लेकर तंज कसा।
राजद नेता और महुआ विधानसभा सीट से विधायक डॉ.मुकेश रौशन शुक्रवार को जब सत्र में भाग लेने पहुंचे तो उनके पास बैटरी से चलने वाला हेलीकॉप्टर था। इस संबंध में जब पत्रकारों ने उनसे बात की, तो उन्होंने नीतीश सरकार पर जोरदार निशाना साधा।
रौशन ने कहा कि डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, डबल इंजन वाली सरकार में शराबबंदी वाले बिहार में शराब की खोज करने के लिए, आखिर शराब आ कहां से रही है? पिछले छह बरसों से शराबबंदी है बिहार में, आखिर शराब का कारोबार कौन लोग कर रहे हैं?
उन्होंने कहा कि युवा नौजवान बेरोजगार भाइयों के रोजगार मांगने पर लाठियां चलाई जा रही हैं। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और दवा घोटाला है। स्कूल में शिक्षकों की कमी है और उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिस कारण वे सड़कों पर उतर रहे हैं।
उन्होंने नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा कि वो कुर्सी कुमार हैं। उनका हेलीकॉप्टर शराब खोजने में मदद करेगा।
इधर, कांग्रेस ने भाजपा पर बिहार में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार में रहकर आरएसएस मानसिकता वाले लोग समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। लगातार बिहार में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार चुप्पी साधे हुए है।
इस बीच एआईएमआईएम के विधायकों ने भी मॉब लिंचिंग के खिलाफ विपक्ष द्वारा प्रदर्शन किया गया और दोषियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की गई।
इधर, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्हें विकास नहीं दिखता।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।