- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Shah's rallies in Haryana from Wednesday, Modi's from October 14 (lead-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा में शाह की रैलियां बुधवार से, मोदी की 14 अक्टूबर से

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बुधवार से राज्य में रैलियां शुरू हो रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में अपने अभियान का आगाज 14 अक्टूबर से करेंगे।
भाजपा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 75 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है।भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। तोमर हरियाणा के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी भी हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हरियाणा में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे और उनकी पहली जनसभा 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में होगी।इसके बाद 15 अक्टूबर को मोदी प्रदेश के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद 18 अक्टूबर को हिसार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
तोमर ने कहा, हमने प्रधानमंत्री से हरियाणा के लिए ज्यादा समय मांगा था, लेकिन अभी तक चार रैलियों की स्वीकृति मिली है।उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश में 12 रैलियां करेंगे और उनकी पहली रैली बुधवार को हो रही है। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा में चुनावी अभियान के तहत 12-14 रैलियों को संबोधित करेंगे।
तोमर ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में पार्टी के चुनावी अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे।
हरियाणा में पार्टी के लिए मुख्य चुनावी मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार विधान चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दे भी हैं, जिनमें अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का मुद्दा अहम है। उन्होंने कहा, हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है और देश की सेना में प्रदेश के लोगों की अहम भूमिका है और उन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है। इसलिए अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से लोग खुश हैं।
मालूम हो कि मोदी सरकार ने अपनी दूसरी पारी में बीते अगस्त महीने में एक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर दिया।तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यो के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा खासतौर से किसानों के हित के लिए उठाए गए कदमों का इस चुनाव में पार्टी को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की भर्तियों से लेकर तबादले में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।तोमर ने कहा, हरियाणा में हमें इस बार 75 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी। प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।