विधायक सुरेंद्र सिंह की टिप्पणी पर सुरजेवाला बोले, बीजेपी महिला विरोधी

Surjewala said on MLA Surendra Singhs remark, BJP is anti-women
विधायक सुरेंद्र सिंह की टिप्पणी पर सुरजेवाला बोले, बीजेपी महिला विरोधी
कांग्रेस ने साधा निशाना विधायक सुरेंद्र सिंह की टिप्पणी पर सुरजेवाला बोले, बीजेपी महिला विरोधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी की नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन पर विवादित बयान देने को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा, ये है भाजपा नेताओं की सोच! भजापा का ये महिलाओं के प्रति घिनौना और द्वेषपूर्ण चेहरा! उन्होंने कहा कि क्या कर्नाटक में एक विधायक के बयान पर टीवी डिबेट करने वाले सारे एंकर साथी अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी व कार्यवाही की मांग करेंगे, या बीजेपी के पास महिलाओं को अपमानित करने का लाइसेंस है! गौरतलब है कि विवादास्पद बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सपा सांसद जया बच्चन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले तपस्वी श्राप या आशीर्वाद देते थे कलयुग में अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं।

बीजेपी विधायक ने कहा कि यही कलयुग का असली स्वरूप है। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की दूसरी शादी पर भी टिप्पणी की। विधायक ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 साल होनी चाहिए, लेकिन इसके साथ ही 50 साल के बाद पुरुषों को शादी न करने का भी कानून बनना चाहिए। यह भी एक सामाजिक कुरीति है। दरअसल हाल ही में संसद में जया बच्चन ने अपनी नाराजगी भाजपा सांसदों पर जाहिर करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर निजी टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के सांसदों को श्राप देते हुए कहा था कि जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   25 Dec 2021 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story