टीएमसी चीफ सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी के साथ साथ आज मंत्रिमंडल में किया बड़ा बदलाव

TMC Chief CM Mamta Banerjee made a big change in the cabinet along with the party today
टीएमसी चीफ सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी के साथ साथ आज मंत्रिमंडल में किया बड़ा बदलाव
पश्चिम बंगाल टीएमसी चीफ सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी के साथ साथ आज मंत्रिमंडल में किया बड़ा बदलाव
हाईलाइट
  • नौ नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी

डिजिटल डेस्क, कोलकाता।  ईडी जांच एजेंसियों का सामना कर रहे टीएमसी नेताओं के संकट में घिरने और तमाम भ्रष्टाचार आरोपों के बाद पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  आज अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है।  सीएम ममता ने बीजेपी से टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो समेत  नौ नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।  

तथाकथित शिक्षक भर्ती घोटालों के आरोपों में ईडी गिरफ्त में आए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर ममता लगाताकर विपक्षी बीजेपी के निशाने पर है। लगातार आरोपों और बयानबाजी के चलते सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने चटर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया। 

पार्थ चटर्जी उद्योग, वाणिज्य, उपक्रम और संसदीय कार्य समेत पांच अहम विभागों के प्रभारी  पदों पर थे। इससे पहले बनर्जी ने सोमवार को मंत्रिमंडल में बदलाव को कहा, साथ ही उस दिन उन्होंने पार्टी संगठन में बड़ा हेरफेर किया था। 

 सुप्रियो के अलावा प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन, स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और सत्यजीत बर्मन को राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने  आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली। 

 

 

Created On :   3 Aug 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story