- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Trinamool welcomes Supreme Court's decision to set up inquiry committee in Pegasus case
राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन: तृणमूल ने पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच समिति गठित करने के फैसले का किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, पणजी। पेगासस स्नूपगेट मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में विपक्षी दलों के सामूहिक रुख की पुष्टि करते हुए, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक जांच समिति गठित करने के निर्देश ने अब सत्तारूढ़ भाजपा को मुसीबत में डाल दिया है। शीर्ष अदालत द्वारा स्नूपगेट आरोपों की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति के गठन के तुरंत बाद ओब्रायन ने कहा, आज जो हुआ है वह सुप्रीम कोर्ट के शब्दों से स्पष्ट है कि भाजपा पकड़ी गई है। ओब्रायन ने संसद में स्नूपगेट पर चर्चा को रोकने के लिए भी भाजपा की आलोचना की।
उन्होंने कहा, संसद के पूरे मानसून सत्र के दौरान, सभी 20 दिनों में, भाजपा सरकार ने पेगासस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी, आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा की अनुमति नहीं दी, स्नूपगेट और हैकिंग की अनुमति नहीं दी, जहां टीएमसी महासचिव और आईपीएसी, जो हमारे साथ काम करते हैं, सहित सभी के मोबाइल फोन शामिल हैं। राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा, यह एक बड़ा मुद्दा है। टीएमसी ने संसद सत्र के दौरान हर एक दिन इस मुद्दे को उठाया था और इसमें हमारे अलावा सभी विपक्षी दल भी शामिल हुए थे।
(आईएएनएस)
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India