Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर रामदास अठावले का बयान आया सामने, कहा- 'अगर शांति चाहते हैं तो..'

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर रामदास अठावले का बयान आया सामने, कहा- अगर शांति चाहते हैं तो..
  • रामदास अठावले ने दिया भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर बयान
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी दी टिप्पणी
  • पाकिस्तान की हरकतों को लेकर दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही उन्होंने एक सखत कदम भी लिया है। कई सालों से पाकिस्तान घुसपैठ करता हुआ आया है। साथ की कश्मीर में गोलीबारी करना भी हमेशा का काम रहा है। पाकिस्तान को अगर शांति चाहिए तो उनको पीओके हमारे हवाले कर देना चाहिए।

क्या कहा रामदास अठावले ने?

रामदास अठावले ने कहा कि, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने बहुत ही कड़ा कदम उठाया है। कई सालों से पाकिस्तान की घुसपैठ चल रही थी और कश्मीर में गोलीबारी करना हमेशा चलता रहा था। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हड़बड़ा दिया है। हमारी सेना ने सबक सिखाया है। बार-बार अगर पाकिस्तान इस तरह की हरकत करता रहेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान अगर शांति चाहता है तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और PoK हमारे हवाले करना चाहिए।'

यह भी पढ़े -तिरंगा यात्रा के साथ पूरा देश भारतीय सेना के जज्बे को कर रहा सलाम ओडिशा भाजपा चीफ मनमोहन सामल

आतंकवाद को खत्म कर देना चाहिए- रामदास अठावले

रामदास अठावले ने कहा कि, 'भारतीय सेना ने भरपूर साहस और वीरता का प्रमाण देते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना की तरफ से किए गए हमलों को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना के पराक्रम के चलते ही भारत आज सुरक्षित है। हमें अपनी भारतीय सेना की तीनों शाखाओं, सभी सेनाओं पर गर्व है।'

Created On :   14 May 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story